परीक्षा में आंसर राइटिंग की प्रेक्टिस निभाता है मेन रोल, यूपीएससी की तैयारी के लिए सिलेबस को जानना बेहद जरूरी – सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव

Advertisements
Advertisements

जिला ग्रन्थालय में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस सेमीनार, परीक्षाओं की तैयारी को लेकर युवाओं के प्रश्नों का सीईओ ने दिया जवाब

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

यूपीएससी की तैयारी के लिए सिलेबस को जानना जरूरी है साथ ही आंसर राईटिंग की प्रेक्टिस बेहद आवश्यक है। आंसर राइटिंग के दौरान ध्यान दें कि आपने जो आंसर लिखे है उसे प्रमाणित भी करें। ऐसा करने से आपके आंसर में वैधता अधिक होगी। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको आंसर राइटिंग में बेहतर अंक प्राप्त होंगे। उक्त बातें सीईओ जिला पंचायत के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी श्री जितेन्दर यादव ने जिला ग्रंथालय में आयोजित कैरियर गाईडेंस सेमीनार में कही।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रंथालय में कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दे रहे है। ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर रिजल्ट मिल सके।

सेमीनार के दौरान सीईओ श्री यादव ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को अपना अनुभव साझा करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक लाने एवं सफलता अर्जित करने के लिए टिप्स दिए। सर्वप्रथम उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं को बताया कि जिस फील्ड का आप चुनाव कर रहे है, उससे आपका भविष्य तैयार होगा। तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जो करने जा रहे है क्या वह आपकी रूचि अनुसार सही है या गलत। इस बात को गंभीरता से ले और उसका चुनाव करें। साथ ही किसी भी परीक्षा के लिए जब भी आप उत्तर लिखते हैं तो यह ध्यान में रखें कि जरूरी विषयों को दर्शाने के लिए कीवर्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप जरूरी प्वाइंट्स को हाइलाइट कर पाएंगे और पेपर चेक करने वाले को आइडिया हो जाएगा कि आप क्या कहना चाहते हैं। अच्छे अंक प्राप्त करने का यह सबसे किफायती और आसान तरीका है। इस दौरान उन्होंने सेमीनार में आए युवाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मन में उठ रहे उनके प्रश्नों को बेहद सहज तरीके से सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने जवाब भी दिए।

इस अवसर पर एपीसी भुनेश्वर पटेल, केन्द्र समन्वयक मनोज पटेल, लाईब्रेरिन अशोक पटेल सहित लाईब्रेरी के अन्य स्टॉफ  एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा एवं कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए थे।

प्रेजेंटेशन का ख्याल रखें

आंसर राइटिंग के समय प्रेजेंटेशन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। साफ.-सुथरी हैंडराइटिंग के साथ ही जहां जरूरी हो वहां हेडिंग और सब हेडिंग दें। इसके अलावा टेबल और डाटा का इस्तेमाल भी अपने आंसर में रखें। ऐसा करने से आपके आंसर की क्वालिटी में भी सुधार आएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!