प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने सन्ना स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या शाला का किया भ्रमण : छात्राओं के बीच पहुंचकर की उनसे बातचीत, बच्चों ने भी पूछे सवाल
August 28, 2023आईएएस अधिकारी बनने कैसे करें तैयारी, कितने कठिन आते हैं प्रश्न
जीवन में उतार चढ़ाव आते है, हमेशा हिम्मत से काम करना है, कड़ी परिश्रम करने वालो को एक दिन सफलता जरूर मिलती हैं
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम के तहत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशानिक एकेडमी मसूरी से प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 14 सदस्यीय प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का दल जशपुर जिले का 7 दिवसीय प्रवास पर है। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जिले के जनजातीय, आदिवासी समाज के रहन-सहन तथा ग्रामीण परिवेश के साथ ही शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही वन क्षेत्र का भी भ्रमण किया जाएगा।
प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने आज शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना का अवलोकन किया। इस दौरान बगीचा एसडीएम श्री आर.एस.लाल, जनपद सीईओ प्रमोद सिंह, सन्ना तहसीलदार संदीप गुप्ता, बगीचा तहसीलदार प्रदीप राठिया, मंडल संयोजन बंसत गिरही, विद्यालय की प्रिंसिपल अंजना तिर्की सहित छात्राएं मौजूद थे। इस दौरान छात्राओं ने प्रशिक्षु अधिकारियों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी ली।
कक्षा 12वीं की छात्रा पदमा ने पूछा कि आईआईटी के लिए कैसे तैयारी करें। कैसे जॉब मिलती है, और कैसे बेहतर नॉकरी पा सकते हैं। वही कक्षा 12वीं की एक और छात्रा ने पूछा कि इंजीनियरिंग के कोर्स में कौन-कौन से ब्रांच होते हैं और इसकी तैयारी कैसे करें। इसी तरह छात्रा राजकुमारी ने पूछा कि जो सक्सेस इंसान होते हैं वो लोग डायरी लिखते हैं। क्या आपलोग भी डायरी लिखते हैं? पीएससी कैसे निकाल सकते हैं और इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? जैसे कई सवाल भी पूछें।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने छात्राओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जीवन में सफल होना बहुत मुश्किल नहीं है, सफलता की सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आप निरंतर पढ़ाई करते हैं। उन्होंने कहा अभी आप इस स्टेज पर हैं कि जीवन की हर सफलता यहीं से शुरू होती है। कक्षा बारहवीं पास होने के बाद आपको एक सब्जेक्ट लेना होगा, तकनीकी शिक्षा, सामान्य शिक्षा और अन्य किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए आपको आज ही निर्णय लेना होगा। वर्तमान समय में इंटरनेट का समय हैं और हमें भी समय के हिसाब से चलना होगा। जीवन में उतार चढ़ाव आते है लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारना हैं। कड़ी परिश्रम करने वालों को एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती हैं, सभी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के 98वें फाउंडेशन कोर्स के 14 प्रशिक्षु अधिकारी फील्ड अध्ययन और अनुसंधान कार्यक्रम के लिए जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के लिए आए हैं। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न गतिविधियों सहित शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षु अधिकारी आगामी 02 सितम्बर तक ग्रामों का भ्रमण करेंगे। सात-सात अफसरों की दो टीम बनाई गई है जो ग्राम छिछली-अ सन्ना एवं पंडरापाठ, बगीचा में जाकर विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में अध्ययन भ्रमण पर रहेंगे। साथ ही जिले के भौगोलिक स्थिति, सामाजिक परंपरा, संस्कृति रीति रिवाज, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थल, बगीचा क्षेत्र के नाशपाती, चाय बागान, सेव, मिर्च की खेती सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर अध्ययन करेंगे।