बैठक में अनुपस्थित 3 प्राचार्यों को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Advertisements
Advertisements

आईटीआई से स्थानीय रोजगार को लिंक कर उपलब्ध कराएं रोजगार-कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो इसी महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ कलेक्टर रजत बंसल ने आज आईटीआई के प्राचार्यों की बैठक लेकर उक्त संस्थाओं में फेकल्टी,अन्य मानव संसाधन सहित आवश्यक सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की. साथ ही प्राचार्यों को अपने संस्थाओं को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने कहा। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर पहल किये जाने कोशिश करेंगे और नितांत आवश्यक व्यवस्थाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुनिश्चित करने प्रयास किया जायेगा।

बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों को शो काज नोटिस जारी

कलेक्टर ने बैठक में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर आईटीआई बलौदाबाजार प्रेमचंद गबेल,पलारी प्राचार्य लालदास तिपुड़े,कसडोल प्रशान्त शेखर शुक्ल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब तलब किए है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि मीटिंग में सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गईं। उक्त बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। जिससे बैठक से संबंधित गतिविधियों एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के संबंध में आपसे समन्वय सम्भव नहीं हो सका जो कि शासकीय कार्यों के सम्पादन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने जैसा है। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित संस्था द्वारा संचालित व्यवसायिक कोर्स, अध्ययनरत छात्र छात्राओं की जानकारी लेते हुए सभी संस्था प्रमुखों को अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल ट्रेंनिग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए प्रशिक्षण संस्थान के आसपास के निजी क्षेत्र में अग्रणी प्राइवेट कम्पनियों को आमंत्रित करते हुए केम्पस आयोजित किये जाएं। सभी आईटीआई लोकल औद्योगिक केन्द्र से समन्वय स्थापित कर बच्चों को उचित प्रशिक्षण बतौर ट्रैनिंग उपलब्ध कराया जाएं। आईटीआई प्राचार्यों की बैठक में कलेक्टर ने प्रशिक्षण संस्थावार संचालित पाठ्यक्रम,नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की स्थिति के साथ ही उपलब्ध स्टाफ की समीक्षा कर नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक शिक्षकों की गेस्ट फेकल्टी के माध्यम से पूर्ति करने के निर्देश दिए। लेकिन संस्थानों में बेहतर शैक्षणिक परिवेश निर्मित करने के साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी प्राचार्यों की है। इसे संस्था प्रमुख होने के नाते पूरी तरह सुनिश्चित करें। अपने विजन के अनुरूप संस्था को उत्कृष्ट बनाने योगदान निभाएं ताकि देश के भावी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने सहित उन्हे समग्र व्यक्तित्व विकास में मदद मिल सके। कलेक्टर ने आईटीआई के भवनों सहित प्रयोगशाला,लाईब्रेरी,पेयजल, बिजली की व्यवस्था तथा कम्प्यूटर, उपकरणों इत्यादि की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली। उक्त बैठक के दौरान अनिल कुमार प्रधान व जिले के सभी आईटीआई के प्राचार्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!