सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार ने लुण्ड्रा विकासखंड का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

विधायक ने जेजेएम के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, सुमेरपुर में पानी की समस्या का त्वरित निराकरण कर बोर खनन के निर्देश, विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू

कलेक्टर ने लुचकी घाट सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बुधवार को लुण्ड्रा विकासखंड का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सुमेरपुर में ग्रामीणों की पानी की समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए बोर खनन के निर्देश दिए गए। इस क्षेत्र में भूमिगत पानी की कम उपलब्धता के कारण समस्या बनी हुई। पानी की उपलब्धता का आकलन कर उचित जगह पर दो दिन में बोर खनन के निर्देश पर तुरंत कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है। इस क्रम में विधायक डॉ प्रीतम राम ने सुमेरपुर में बोर खनन और जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम को यहां डबरी निर्माण, परकुलेशन टैंक सहित बोर रिचार्ज  के काम करने निर्देशित किया। उन्होंने भूमिगत जल की उपलब्धता की समस्या के स्थाई निराकरण हेतु सतह पर जल संग्रहण और जल संरक्षण के उपायों पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना, बटवाही गौठान एवं रीपा, सामुदायिक शौचालय बुलंगा का निरीक्षण- भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती रीमा तिग्गा से मुलाकात की गई। राज्य शासन द्वारा योजना के तहत जल्द ही किश्त जारी जाएगी जिससे हितग्राहियों का अपने पक्के आवास का सपना पूरा हो रहा है। इसके बाद विधायक एवं कलेक्टर ने बटवाही स्थित गौठान एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। यहां महिला समूहों द्वारा हस्तनिर्मित कालीन तैयार करने के साथ गोबर पेंट बनाया और विक्रय किया जा रहा है। गोबर पेंट निर्माण कर रहे समूह की सदस्य महिलाओं ने बताया कि पेंट विक्रय से समूह को 90 हजार तक की आय हुई है। विधायक एवं कलेक्टर ने मौके पर ही पेंट समूह से क्रय भी किया। भ्रमण के दौरान नव निर्माणाधीन रघुनाथपुर-लुण्ड्रा-धौरपुर सड़क का भी अवलोकन किया गया।

ग्राम पंचायत बुलंगा में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों से संचालन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय का संचालन पंचायत द्वारा किया जा रहा है और इसके संबंध में पंजी का संधारण भी किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत की जा रही शासकीय प्राथमिक शाला सरईपारा का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विधायक एवं कलेक्टर ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, धान उपार्जन समिति ससौली में खाद उर्वरक की उपलब्धता और धौरपुर में नवीन शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने लुचकी घाट सड़क निर्माण का किया निरीक्षण- कलेक्टर श्री कुन्दन ने लुचकी घाट में सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को घाट के ढलान एवं नीचे क्षेत्र में सड़क निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को आगामी तीन दिन में सहज आवागमन योग्य बनाने सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!