मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन 1 मार्च से 15 मार्च तक
March 1, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस. सिसोदिया ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन 1 मार्च से 15 मार्च 2023 तक किया गया जा रहा है। पखवाड़े का आयोजन जिले में दो चरणों में किया जा रहा है, प्रथम चरण का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं द्वितीय चरण का आयोजन 7 मार्च 15 मार्च 2023 तक सेवाप्रदायगी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने दंपती संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरुकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल व प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. रोजलीन एक्का ने बताया कि संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत व सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपतियों में परिवार नियोजन की मांग है। इसे ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर टी संस्थापन पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्श, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भपात के लिए आई इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान कराई जाएगी।