नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कृषि महाविद्यालय परिसर लाभांडी  रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में  डॉ. प्रदीप शर्मा एवं डॉ. रवि मित्तल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति मे नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाडी विषयक  एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पशुचिकित्सा विभाग,  कृषि, उद्यानिकी,  मत्स्य पालन, कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर ,वन विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बिहान, मनरेगा, उत्कृष्ट गोठान के गौठान अध्यक्ष, सरपंच, गौठान के महिला समूह सदस्य, मॉडल गोठान के नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभाग के समस्त मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. प्रदीप शर्मा, सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के द्वारा नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से विस्तार में चर्चा कर कमियों को दूर कर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर, गोधन न्याय योजना का सुचारू संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रत्येक गौठान में गोबर खरीदी एवं अन्य व्यवस्थाएं दूरुस्त करने के भी निर्देश दिये गये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!